Guruji outlines knowledge points so beautifully must read।
गुरूजी की सरल भाषा में जीवन के अनमोल मोती अवश्य पढिये
Teachings of Guru Sri Sri Ravishankar.doc
Guruji outlines knowledge points so beautifully must read।
गुरूजी की सरल भाषा में जीवन के अनमोल मोती अवश्य पढिये
Teachings of Guru Sri Sri Ravishankar.doc
God is…#3
God is love. Being in love is sharing that love.
इश्वर प्रेम है. प्रेम में होना उस प्रेम को बाँटना है
Just Relax!
Take a while and just relax. Repose in the depth of your being.
थोड़ा समय निकालो और केवल आराम करो. अपने अन्तर की गहरे में विश्राम करो.
Clogged
Every experience, when it is over done, every sense, brings nausea. Craving turns into aversion. And aversion continues, then it turns into craving. With this feverishness of aversion and craving the mind gets clogged, closed---it's unable to see the light deep within.
प्रत्येक अनुभव, जब मात्र से अधिक हो जाता है, प्रत्येक ज्ञानेंद्री, अरुचि पैदा करती है. लालसा घ्रिणा में परिवर्तित हो जाती है. और घ्रिणा बनी रहती है, जो लालसा में बदल जाती है. इसके साथ ग्रीना और लालसा का ज्वर मन् में रूकावट पैदा करता है---वेह अपने अन्दर के प्रकाश को देखने में असमर्थ रहता है.
Observation is the Key
Craving never dies by experience---craving or aversion goes only through observation.
लालसा अनुभव से कभी नहीं मरती है---लालसा या ग्रीन केवल ध्यानपूर्वक देखने से जाती है
Feverishness
When feverishness clogs your head, your mind is not clear; a poetry cannot dawn on that. If there is feverishness, any creative thought will not come.
जब ज्वर तुम्हारे सर में भर जाता हो, तुम्हारा दिमाग खली नहीं हो; कविता नहीं आरंभ कर सकते. यदि वहां ज्वर है, कोई भी रचनात्मक विचार नहीं आयेंगे.
Shoulds
Your concept in the mind that things should be a certain way causes pain in the mind. The cause of distress is set concepts in the mind.
तुम्हारे दिमाग में यह विचार की हर चीज़ एक निश्चित रूप से होनी चाहिए दिमाग में दर्द उत्पन्न करती है. दिमाग में विचार स्थापित करना ही तनाव का कारण है.
One Consciousness
It's one consciousness that has become the body, has become the mind, intellect, emotions, ego, self. Everything that you have in you is made up of one consciousness---like every wave of the water is made up of the water itself, and nothing other than the water.
एक ही चेतना है जो शरीर बन गई है, दिमाग बन गई है, बुद्धि, भावनाएं, अंहकार, आत्मा. तुम्हारी हर चीज़ जो तुम में है एक ही चेतना से बनी है---जैसे हर पानी की लेहर पानी से ही बनती है, और पानी के आलावा कुछ और नहीं.
Whirlpool
This consciousness is like a lake. And the inner faculties of the mind are like a whirlpool in there.
यह चेतना एक तालाब के समान है. और दिमाग अंदरूनी यग्यता भंवर के समान है.
Already Connected
The moment you feel a connection from your side---just know, you have already been connected; otherwise, you won't even come anywhere near this knowledge, this path.
जिस घड़ी तुम्हे अपनी तरफ़ से सम्बन्ध महसूस हो---केवल यह जानो, तुम पहले से ही जुड़े हो; नहीं तो, तुम इस ज्ञान, इस मार्ग के समीप भी नहीं आ पते.
No Rejects!
A master is like an ocean. Ocean is there, readily available. It does not reject anybody.
गुरु सागर के समान होता है. सागर वहां, तत्पर उपलब्ध है. वेह किसी को नापसंद नहीं करता है.
Transformative
Awareness, understanding, experiencing the life energy down inside, can bring huge transformation.
सजगता, समझ, जीवन की उर्जा को अनुभव करना, बहुत बड़ा बदलाव ला सकते हैं.
Pain vs. Thought of the Pain
It's not the pain that is bothering us; it is the thought of the pain that bothers one. It's not the situation that one is troubled with, but the fear of the situation that is troubling one.
यह दर्द नहीं है जो हमें व्याकुल कर रहा है; यह दर्द का विचार ही हमें व्याकुल कर देता है. यह स्थिति नहीं है जिस से हम परेशान होते हैं, परंतु स्थिति का डर हमें परेशान करता है.
Intense Joy
When we get in touch with the source of life, then all of other tensions, worries which have been clouding this manifestation, fall off and we can sing, dance, and be happy. Life can become very intense, intense in the sense of being joyful.
जब हम जीवन के स्रोत के साथ जुड़ते हैं, तब सब तनाव, चिंताएँ जो इस प्रदर्शन को घेरे रहती हैं, गिर जाती हैं और हम गा सकते हैं, नाच सकते हैं, और खुश हो सकते हैं. जीवन बहुत तनावपूर्ण हो सकता है, खुश रहने के तात्पर्य से तनावपूर्ण.
Untouched
The very purpose for being in this body, for every one of us, is to live and rejoice in that virgin area, that untouched, pure and ever green, blissful area of our Self.
इस शरीर में होने का एक मात्र उद्देश्य है, हम सब के लिए, जीने के लिए है और उस पवित्र जगह में खुश रहने के लिए, वेह अच्चूत, शुद्ध और सदा बहार, तुम्हारी आत्मा की आनंदमयी जगह.
Knowledge of Death
Knowledge of death makes you immortal. It's wrong to even say, "makes you immortal." It makes you aware that you are immortal, anyway.
मृत्यु का ज्ञान तुम्हे अमर बनाता है. यह कहना भी ग़लत है, “तुम्हे अमर बना देता है.”
Fear
Lack of understanding of life causes fear. People are afraid of love, people are afraid of meditation, people are afraid of death, people are afraid of themselves. Ignorance, lack of awareness, is cause of fear. Just a glimpse of the Being, of the Self that you are, that you are beyond death, roots out the fear totally.
जीवन को समझने का अभाव डर को उत्त्पन्न करता है. लौग प्यार से डरते हैं, लौग ध्यान करने से डरते है, लौग मरने से डरते हैं, लौग ख़ुद से डरते हैं. अज्ञानता, जागरूकता की कमी, डर का कारण है. अपने अस्तित्व की एक झलक, आत्मा की जो तुम हो, तुम मृत्यु से भी आगे हो, डर को जड़ से निकल देती है.